उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में श्री अग्रवाल युवा संगठन (रजि.) के द्वारा इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते केन्द्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार श्री अग्रसेन जयंती पखवाड़े के तहत दिनांक 1 नवम्बर दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन जी का जयन्ती महोत्सव बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशानुसार (दो गज की दूरी, और मास्क व सैनेटाइजर है जरूरी) को मानते हुये मनाया जायेगा। यह जानकारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष व इस वर्ष के जयंती संयोजक प्रान्जुल गर्ग ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जी की 5144 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जी.टी. रोड स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रात 8 बजे से महायज्ञ होगा जिसमें मुख्य यजमान प्रमोद गर्ग (गार्गाे) एवं सुनील कुमार गर्ग होंगे। संगठन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल कोठी ने बताया कि प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि अतुल गर्ग (राज्यमंत्री- उत्तर प्रदेश सरकार), अशोक मित्तल (कुलपति-डा.भीवराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा), प्रदीप कुमार गुप्ता (कुलाधिपति-शारदा विश्वविद्यालय) रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप गुप्ता, रामतीर्थ सिंघल, विवेक बंसल रहेंगे। महामंत्री सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि प्रात 10 बजे अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अग्रसमाज की विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा। अग्रविभूति -डा.शन्नो रानी, समाजसेवा-राजेश अग्रवाल संगम, चिकित्सा-डा.संजय तायल, शिक्षा-अतुल मीतल, विधि-एड.रमेश चन्द्र अग्रवाल, वयोवृद्ध विमला देवी को प्रदान किया जायेगा। कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल जलेसर ने बताया कि प्रात 11 बजे अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जायेगा। निवर्तमान अध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि उसी दिन गोलोक़ वाहन के भव्य उद्घाटन भी किया जायेगा। जो मृत काया को मोक्षदायिनी गंगा जी तक ले जाने के सकंल्प के साथ जनमानस की सेवा में समर्पित होगा। प्रैसवार्ता में प्रशांत अग्रवाल, अभिनव चौधरी, अंकित टायर, प्रशांत गर्ग, नीतेश अग्रवाल, रिषभ गर्ग, आदि उपस्थित थे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन