अलीगढ़ – अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में 25 अक्टूबर 2020 दिन रविवार को शस्त्र पूजन एवं प्रतिभा सम्मान और बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम का आयोजन यश रेजिडेंसी कमिश्नरी के सामने निकट क्वारसी चौराहा पर कर रही है यह निर्णय आज बैठक में लिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने कहा कि प्रातः 10 बजे हवन एवं शस्त्र पूजन से कार्यक्रम की शरुआत की जाएगी । जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र व छात्राओं एवं बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा । महानगर अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना की वैश्विक महामारी को देखते हुए कोरोना की सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । बैठक में डी पी सिंह ,विवेक चौहान सौरभ तोमर डैनी ठाकुर उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन