(दिया जाएगा गेहूं, चावल, दाल,देसी घी एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शिशु, गर्भवती, धात्री व किशोरियों के स्वास्थ्य व सही पोषण को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी केंद्रों पर आईसीडीएस विभाग द्वारा टेक होम राशन (टी.एच.आर.) का वितरण किया जाता है।आईसीडीएस विभाग द्वारा लाभार्थियों को दिए जाने वाले फोर्टीफाइड अनपूरक पोषाहार(वीनिंग फूड, मीठा व नमकीन दलिया,3 लड्डू प्रीमिक्स) के स्थान पर सूखा राशन गेहूं, दाल एवं चावल व दुग्ध पदार्थ जैसे देसी घी,स्किम्ड मिल्क पाउडर केंद्र से वितरित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार ने बताया कि शासनादेश द्वारा राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से पुष्टाहार उत्पादन व वितरण का निर्णय लिया जा चुका है। अतः विकासखंड स्तर पर इस प्रणाली के विकसित होने तक पोषाहार के रूप में ड्राई राशन (दाल,चावल,गेहूं) तथा दुग्ध पदार्थ (देशीघीएवं स्किम्ड मिल्क पाउडर)आंगनवाड़ी केंद्र से वितरित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि गर्भवती ,धात्री महिलाओं व 11 से 14 वर्ष की किशोरियों(स्कूल न जाने वाली/स्कीम फॉर एडोलिसेंट गर्ल्स के अन्तर्गत)को प्रतिमाह 2 किलो गेहूं, 1 किलो चावल, 750 ग्राम दाल, एवं त्रैमासिक 450 ग्राम देसी घी, 750 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर पोषाहार के रूप में दिया जाएगा। 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को प्रतिमाह 1.5 किलो गेहूं, 1 किलो चावल, 450 ग्राम दाल एवं त्रैमासिक 450 ग्राम देसी घी,400 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा। वही 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को प्रतिमाह 1.5 किलो गेहूं, 1 किलो चावल व त्रैमासिक 400 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा। इसी प्रकार अति कुपोषित बच्चों को प्रतिमाह 2.5 किलो गेहूं,1.5 किलो चावल, 500 ग्राम दाल एवं त्रैमासिक 900 ग्राम देसी घी,750 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर पोषाहार रूप में वितरित किया जाएगा।उन्होंने बताया पूर्व की भांति ही नवीन ड्राईराशन भी कलर कोडेड होगा।गर्भवती व धात्री के लिए पीला, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के लिए आसमानी नीला, 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों के लिए हल्का हरा, किशोरियों के लिए गुलाबी वअति कुपोषित बच्चों के लिए लाल रंग की पैकेजिंग में ड्राई राशन वितरित किया जाएगा।डीपीओ ने बताया कि टेक होम राशन की निगरानी एवं गुणवत्ता जांच के लिए निगरानी समिति का गठन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था को लागू करने में कुछ समय लगेगा, जिस कारण अक्टूबर माह का पोषाहार नवम्बर माह में वितरित किया जाएगा। अर्थात नवम्बर माह में 2 माह अक्टूबर एवं नवम्बर का पोषाहार लाभार्थियों को दिया जाएगा।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान