उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) अलीगढ़ – ब्रज प्रान्त के सूफ़ी इस्लामिया बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़नाब मोहदम्मद साबिर खान मासूमी मदारी व बोर्ड के महासचिव ज़नाब मुजाहिद अली ख़ान एडवोकेट के निर्देशानुसार ज़नाब नौशाद बाबा को सूफ़ी इस्लामिया बोर्ड से जनपद अलीगढ़ से जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । अलीगढ़ सूफ़ी बिरादराना में खुशी का माहौल बन गया। व नौशाद बाबा को मुबारक़बाद देने के लिए सूफ़ी इस्लामिया बोर्ड के मेम्बरों का आना जाना लग गया। जिलाध्यक्ष नौशाद बाबा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष साबिर खान मासूमी मदारी व महासचिव मुजाहिद अली खान तथा सभी मेम्बरों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया । इसके साथ ही नौशाद बाबा ने बताया कि जल्द ही जनपद अलीगढ़ में सूफ़ी इस्लामिया की टीम का गठन कर सूफ़ी इस्लामिया के कार्यों को बढ़ाया जायेगा। और सूफ़ी बिरादराना से सम्बंधित सभी जायज मामलातो को तब्जो दिया जाएगा क्योंकि सूफ़ी इस्लामिया बोर्ड कोई राजनीतिक संगठन नही है यंहा के सभी कार्य निर्देश संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में ही मान्य होंगे व् हुक़ूक़ को महत्व देने का कार्य जनपद अलीगढ़ की टीम के सदस्य पूर्ण करेंगें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नौशाद बाबा,उपाध्यक्ष मो.फरहान अली, महासचिव फईम खां, सचिव मो.इशाक, संगठन सचिव मो. रिज़वान आदि लोग मौजूद रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन