उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पाँच वे नवरात्र के दिन माँ स्कन्दमाता की पूजा हुई जिसमें माँ के भक्तों के द्वारा मंदिर पर केले और सेब का वितरण हुआ सुबह से ही माता के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी लम्बी लाइन लगने लगी अपनी मन की मुराद पूरी करने के लिए भक्तो ने माँ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस पथवारी माता पर बहुत बहुत दूर से लोग आते है ये मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना है जिसकी सेवा यहाँ रहने वाले कोरी कोली समाज के लोग करते है नवरात्र के आखरी दिन नवमी पर हलवा चने का प्रसाद वितरण किया जाता है ये मंदिर प्राचीन समय से ही अपने वरदान के लिए प्रख्यात है सेवक इन्द्रपाल सिंह ,सतीश माहौर, अमृत लाल, धर्मवीर , जय प्रकाश, देविंदर माहौर , सुमित , मनोज, विशाल, पंकज, अनुज, सचिन, मन्नू , सुधा देवी आदि।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा