एबीपीएसएस अलीगढ़ इकाई इस संबंध में राष्ट्रपति, प्रेस काउंसिल एवं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को देगी ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देश, एवं अलीगढ़ मण्डल प्रभारी जफरयाब राव के मार्गदर्शन में आज 30 सिंतम्बर को अलीगढ़ इकाई के सभी पत्रकारों ने abpss की अलीगढ़ इकाई के पुनर्गठन पर चर्चा की जिसकी अध्यक्षता संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने की सभी ने एकमत से हाल ही में सरकार द्वारा 5 लाख रुपये धनराशि का जीवन बीमा राज्य के सिर्फ मान्यता प्राप्त पत्रकारों को देने का फैसला लिया है एवं आक्समिक मृत्यु होने पर 10 लाख की धनराशि देने का निर्णय लिया है उसका स्वागत करते हुए इस मुद्द विशेष चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष तपन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को अन्य श्रमजीवी पत्रकारों के बारे में भी सोचना चाहिए सरकार ने पत्रकारों के लिए जो जीवन बीमा घोषित किया काफी बढ़िया बात है पर यह बीमा सिर्फ मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए ही है यह विचारणीय प्रश्न प्रश्न है, सरकार को अन्य श्रमजीवी पत्रकार बंधुओं के हित को सोचकर इस सुविधा का दायरा बढ़ाना चाहिए। अमित जादौन ने कहा कि सरकार को उन पत्रकारों के विषय में भी सोचना चाहिए जो फील्ड मेंवर्क करते हैं और अपनी जान जो जोखिम में डालकर खबर की कवरेज करते हैं और हर छोटी बड़ी खबर से जनता को रूबरू कराते हैं पत्रकार सिर्फ पत्रकार है और उसके जीवन यापन के लिए सरकार को सोचना चाहिए। वहीं, पत्रकार छवि राणा ने कहा कि, पत्रकारों के विषय में प्रदेश की सरकार गम्भीर नहीं है इसका मुख्य कारण पत्रकारों के बीच आपसी प्रतिद्वंदता के चलते एकजुटता का अभाव है अगर सभी पत्रकार एकजुट होकर आवाज उठाएं तो पत्रकारों के विषय में सरकार को सोचने के लिए मजबूर कर सकते हैं पत्रकार अमित अग्रवाल ने कहा कि जैसे राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ राज्यों में सरकार ने पत्रकारों के लिए मानदेय के रूप में एक मासिक मानदेय की धनराशि प्रदान कर रखी है उसी तरह जो पत्रकार सच्ची निष्ठा एवं लगन से अपने पत्रकारिता के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं उन सभी पत्रकारों के लिए भी सरकार को मासिक धनराशि रखनी चाहिए। धर्मेंद्र राघव ने कहा कि आखिर पत्रकार किस तरह अपने घर का भरण-पोषण करे, पत्रकार का जीवन कष्टमय होता है क्योंकि पत्रकार झूठ अन्याय और शोषण के खिलाफ लिखता है तो उस पर अत्याचार किया जाता है परन्तु उसकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं है,कोई पत्रकार न छोटा होता है न कोई पत्रकार बड़ा होता है हर पत्रकार अपनी काबिलियत से पत्रकारिता के स्तर को बनाये हुए है।बैठक में उपस्थित पत्रकारों को सचिन आजाद ,ओ पी पाण्डे ने भी अपने विचारों से अवगत कराया।सचिन आजाद ने राय देते हुए कहा कि प्रत्येक माह संगठन की मासिक बैठक का आयोजन होना चाहिए जिस पर सभी ने सहमति दी बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष तपन शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा आये पत्रकार बीमा का हम स्वागत करते हैं पर इसमें कुछ हद तक कमियां हैं जो कि हम पत्रकार भाइयों में विघटन की जड़ बन सकती है,उन्होंने कहा की पत्रकारों की समस्याओं एवं पत्रकार हितोपयोगी मुद्दों के सम्बन्ध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे ।इस बैठक में जिला अध्यक्ष तपन शर्मा, अन्नू सोनी, धर्मेंद्र राघव, छवि राणा, संजय सोनी,अमित अग्रवाल,अमित जादौन,सतवीर सिंह यादव, सचिन आजाद, सुरजीत, ओ पी पांडे, अनवर खान,मो.अजहर,गजेंद्र राघव आदि उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता