अलीगढ़ जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री मती वंदना त्यागी जी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष श्री मती रुचि गर्ग जी द्बारा मथुरा निवासी श्री मती बबिता अग्रवाल को प्रदेश सचिव नियुक्त किया श्री मती बबिता अग्रवाल ने बतलाया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून से भारत आत्मनिर्भर देश बनेगा आज कोरोना संकटमै सरकार के तमाम उपायों के बाबजूद भी देश मे संसाधन संकट उत्पन्न हो रहा है हमारी प्राथमिकता रहेगी सरकार इस पर शक्त कानून बनाये इस अबसर पर मथुरा की सुप्रसिद्ध डॉक्टर रीना गोयल ने कहा जनसंख्या नियंत्रण कानून राष्ट्र हित मैं बहुत जरुरी है अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की कार्यकारी अध्यक्षा उपासना वैश्य भा.ज.पा. निगम पार्षद रश्मि शर्मा पार्षद नीलम गोयल पार्षद दीपिका रानी सिंह सहित बिभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बबिता अग्रवाल को बधाइयां दी।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता