उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता ने मामू भांजा में हुई हिंदुओं के ऊपर जानलेवा हमले मैं अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई इसको क्षेत्राधिकारी द्वितीय को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि अलीगढ़ शहर एक मिश्रित आबादी का संवेदनशील शहर है यहाँ पर आए दिन कुछ क्षेत्रों मे एक समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा उत्पात मचाया जाता है। यह लोग किसी न किसी तरह शहर की शांति में खलल पैदा करते रहते हैं अभी कुछ दिनो पहले शहर के सबसे व्यस्त इलाके मामूभांजा में एेसे ही शरारती तत्वो के द्वारा उत्पात मचाया गया था। उन असामाजिक तत्वो के द्वारा क्षेत्र के ही गरीब पिछड़े मजदूरी करने वाले युवकों के ऊपर धारदार हथियार और अवैध असलहो से हमला किया गया था जिसमें प्रमुख रुप से हिंदू समुदाय के तीन व्यक्ति अजय s/o विनोद, पंकज s/oविनोद घायल हुए जिसमें नामजद एफआईआर की गई परंतु 20 दिन बीत जाने के बाद भी उस f.i.r. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई अतः आपसे निवेदन है कि उक्त दोषियों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मौजूद भारतीय जनता पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता, राहुल चेतन बाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, इमरान सैफी, विशाल देशभक्त, हर्षद हिंदू, कन्हैया श्रीवास्तव, नितिन वाल्मीकि, शरद छोटू, करन माहौर, देवा माहौर, शंकर सिंघल, कृष्णा भारद्वाज, शाशांक पंडित आदी मौजूद रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता