सर्व सेवा संस्थान के द्वारा पाँच वार्षिक उत्सव पर छठें रक्तदान शिविर का आयोजन किया
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सामाजिक संस्था सर्व सेवा संस्थान के द्वारा रक्तदान को बढावा देने के लिए महानगर मे रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर मे डॉक्टर की देख रेख में सामाजिक कार्यकर्ता एव रक्तदान दाताओं ने रक्तदान किया शिविर में लगभग 100 लोगों ने रक्तदान किया। सर्व सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय ने बताया कि जरुरत मंदो को अनहोनी होने पर समय से रक्त मिल सके इसी उद्देश्य से हमारी संस्था कार्य करती है। संस्थान के अंतर्गत रक्त दान दाताओं ने बताया कि रक्त दान महादान है हमारे एक छोटे से सहयोग अगर किसी की जान बच सकती है तो हमारे लिये सौभाग्य की बात है। रक्त देने से ना ही कोई कमजोरी आती है और ना ही कोई परेशानी होती है। रक्तदान करने से मानसिक संतुष्टि भी मिलती है।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता