उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ज्ञान महाविद्यालय अलीगढ़ की साहित्यिक समिति,ज्ञान रोट्रेक्ट क्लब व रोटरी इंटरनेशनल मथुरा सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी की महत्ता पर ऑनलाइन कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मथुरा के वरिष्ठ शिक्षाविद व पत्रकार डॉ अशोक बंसल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र हिंदी में बोलने के साथ लिखना सीखें।उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी की सरलता ही लोकप्रियता का सबसे बड़ा प्रमाण है। विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित रोटेरियन मुकेश सिंघल ने कहा कि हिंदी मातृभाषा को बोलचाल के साथ सरकारी प्रयोग में व्यवहार में लाने की प्रमुख आवश्यकता है।कार्यक्रम के प्रारम्भ में रोटेरियन अजीत अग्रवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ मुक्ता वार्ष्णेय ने सरस्वती वंदना के साथ हुआ। हिंदी की महत्ता पर ज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रशंसा वार्ष्णेय,हर्षा व्यास,शानू जैन, प्राची,कर्तव्य चौधरी ,पूजा, शिवानी,योगिता,शिवानी पाल व ज्ञान रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य मुस्कान सक्सेना सचिन,रोहित पाठक ने कविताओं व विचारों के माध्यम से अपने भाव रखे।संचालन डॉ बीना अग्रवाल व संयोजन डॉ नरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल,रोटेरियन व ज्ञान महाविद्यालय के चेयरमैन दीपक गोयल व प्रबंधक मनोज यादव,जनसम्पर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय सहित रोटेरियन, प्राध्यापक,प्राध्यापिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे।रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता