बेटी नहीं तू हिम्मत है मेरी
बेटी नहीं तू आत्मविश्वास है मेरा
बेटी नहीं तू अरमान है मेरा
बेटी नहीं तू हर खुशी है मेरी
बेटी नहीं तू बेटा है मेरा
हर बेटी खुश नसीब होती है क्योंकि उसके भाग्य में बाप होता है
हर बाप खुश नसीब नहीं होता क्योंकि हर बाप के पास बेटी नहीं होती ।
ऊपर वाले की मेहरबानी से मैं भी बहुत खुश नसीब हूं क्योंकि मेरे पास एक नहीं दो नहीं तीन तीन बेटी हैं ।
मेरी आकृति बेटी को उसके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी ईश्वर से कामना है कि दुनिया की हर बेटी को हर खुशी झोली भरके दे ।
तुम्हारा पापा
भुवनेश अग्रवाल