उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में विकास प्राधिकरण में लगातार सामने आ रहे भृष्टाचार के मामलों पर बुधवार को भाजयुमो महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी भड़क उठे और एडीए वीसी को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने भृष्टाचार के मामलों में शामिल एडीए के अधिकारियों पर सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया। कुछ दिन पहले एक जेई की पैसे लेते हुई वायरल वीडियो के प्रकरण में उन्होंने जानकारी मांगी तो एडीए वीसी कोई भी संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए। जब पूछा गया कि वीडियो में साफ दिख रहे जेई के बारे में शासन को अवगत कराया गया या नहीं तो पता लगा कि अब तक न तो कोई कार्यवाही की गयी है और न ही शासन को अवगत कराया गया है, सिर्फ जांच चल रही है। इस बात पर निखिल माहेश्वरी भड़क उठे और बोले कि वाह रे विभाग 16 दिन तक जांच चल रही है, ठोस साक्ष्य होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं। इस पर आनन फानन में वीसी ने कहा कि हमारे द्वारा की गई कार्यवाही की प्रति आपको उपलब्ध करा दी जाएगी।
कुछ माह पूर्व एक जेई द्वारा 2 लाख रुपये लेने के मामले में कोई कार्यवाही न होने और रिपोर्ट शासन को महीनों बाद भेजने पर भी भाजपा युवा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और कहा कि शासन को रिपोर्ट अब भेजी है। जबकि महीनों से शासन को बदनाम करने में लगे हैं कि शासन को रिपोर्ट भेज दी गयी है कार्यवाही वहीं से होगी। इस पर निखिल माहेश्वरी ने कहा कि शासन को बदनाम करने का प्रयास किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस पर निखिल माहेश्वरी ने पुनः अपने सामने शासन को कार्यवाही के लिए रिमाइंडर भिजवाया। उन्होंने एक ऐसी ऑडियो भी वीसी को सुनाई जिसमें एक जेई वीसी और एई के नाम पर खुलेआम पैसे मांग रहा है। निखिल माहेश्वरी ने कहा कि यह भृष्ट अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा प्रतीत होता है इन भृष्ट जेइयों के साथ इन भृष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे अधिकारी भी लिप्त हैं। जनप्रतिनिधियों से बात करके जल्द ही इन भृष्ट जेइयों के खिलाफ मुकदमा लिखाया जाएगा।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा