अलीगढ़ मण्डल में – कोविड-19 महामारी संकटकाल में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आरम्भ की गयी स योजना से लाखो-करोड़ों भूखे परिवारों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। यह अनाज राशन कार्ड पर मौजूदा कोटे के अतिरिक्त वितरित किया जा रहा है। आज प्रत्येक लाभार्थी के मुॅह से मा0 प्रधानमंत्री जी के लिये आशीर्वाद के साथ दुआएं निकल रही हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में भारत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को जून माह तक कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 05 किलोग्राम अनाज और प्रति परिवार 01 किलोग्राम चना मुफ्त देने की घोषणा की थी, परन्तु कोरोना संकटकाल को देखते हुए इसे माह नवम्बर तक के लिये बढ़ा दिया गया है।जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में खाद्यान्न का वितरण द्वितीय वितरण चक्र में 21 तारीख से 30 तारीख के मध्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल में 611992 राशन कार्ड धारकों को 12451 कुन्तल खाद्यान्न एवं 6198.74 कुन्तल चना, मई में 126253.55 कुन्तल खाद्यान्न एवं 6162.80 कुन्तल चना, जून में 127168.05 कुन्तल खाद्यान्न एवं 6117.08 कुन्तल चना एवं माह जुलाई में 128286.60 कुन्तल खाद्यान्न का वितरण कराया गया। इस प्रकार जनपद में माह अप्रैल से जुलाई तक कुल 505859.20 कुन्तल खाद्यान्न एवं 18478.62 कुन्तल चने का निःशुल्क वितरण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना में प्रवासी श्रमिकों के नवीन राशन कार्ड बनाकर उनको प्रति यूनिट 05 किलोग्राम खाद्यान्न एवं प्रति कार्ड 01 किलोग्राम चना निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। प्रवासियों को माह जून के प्रथम चक्र में 1962 अस्थाई कार्डों के सापेक्ष 1785 कार्डधारकों को एवं द्वितीय चक्र में 1966 कार्डों के सापेक्ष 1868 प्रवासियों ई-पाॅस मशीन के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न एवं चने का वितरण किया गया। इसी प्रकार माह जुलाई में 1819 प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न एवं चने का निःशुल्क वितरण किया गया।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा