उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कचौड़ी का नाम सुनते ही अलीगढ़ वासी शिब्बोजी की कचौरी को नही भूल सकते आज उसी शिब्बोजी परिवार ने अपने व्यापार आगे बढ़ाते हुए अलीगढ़ में शिब्बोजी छप्पन भोग एक नई तर्ज पर अपने व्यापार को एक नए शिखर तक एवं अपने अलीगढ़ शहर को एक छोटी सी पहचान देने का प्रयास कर रहे है शब्बो जी परिवार अलीगढ़ वासियो से उनका प्रेम और आर्शीवाद लेने के अभीलशी है इस खुसी के उपलक्ष्य में सुमित शिब्बोजी ने अपने बाबा श्री शिव नारायण शर्मा जी को बहुत याद किया और उनके नाम को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा की शिब्बोजी छप्पन भोग का उद्घाटन माननीय श्री राजवीर सिंह (राजू भईया जी ) एटा सांसद के करकमलों द्वारा किया गया साथ मे मंत्री जी ठाकुर रघुराज सिंह जी ,शहर विधायाक श्री संजीव राजा जी कोल विधायक अनिल पराशर जी हितेन्दर उपाध्याय जी, अन्नू आजाद जी ,राजीव अग्रवाल जी और शहर के तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव शर्मा