उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी कार्यालय क्वार्सी पर लखनऊ में राजभवन के सामने NEET/ JEE की परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों के शान्तिपूर्ण अहिंसक प्रदर्शन पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने की तैयारी से पहले ही पुलिस ने पुतले को छीन लिया और हड़बड़ाहट में पुतले को नाले में फेंक दिया तो रंजीत चौधरी और अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रोड जाम करते हुए योगी मुर्दाबाद और जान के बदले एग्जाम,नहीं चलेगा के नारे लगाये। और काफी देर तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे। उसके बाद प्रशासन के मनाने पर एसीएम सेंकड रंजीत सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। सुबह से ही सीओ तृतीय अनिल समानिया पूरी पुलिस फोर्स के साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर तैनात थे। प्रशासन ज्ञापन देने को मनाते रहे लेकिन प्रदर्शन करने से नहीं रोक पाए।निवर्तमान जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा रंजीत चौधरी ने कहा कि यूथ फ्रंटलों के प्रदेश अध्यक्षों पर लाठीचार्ज करना सरकार का तानाशाह रवैया है। कोरोना संकट काल में नीट और जेईई की परीक्षा कराने के भाजपा की केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में लखनऊ में राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों के शान्तिपूर्ण अहिंसक प्रदर्शन पर बर्बर लाठीचार्ज करना लोकतंत्र की हत्या है। और असहमति की आवाज को दबाने का संविधान विरोधी कदम है। नौजवानों पर लाठीचार्ज में प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा अरविन्द गिरि, प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अनीस राजा, तथा प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी डाॅ0 राम करन निर्मल को गम्भीर चोटे लगी हैं। पुलिस निर्दोषों पर लाठी चलाकर शायद अपने को गौरवान्वित महसूस करती है। भाजपा सरकार के लिए लाठीचार्ज कराना सुखी होने का क्षण होता है। इस सरकार को यह अन्यायपूर्ण आचरण मंहगा पड़ेगा। यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा है कि भाजपा सरकार बेरोजगारी से जूझ रहे युवा तथा कोरोना, बाढ़ एवं अर्थव्यवस्था की बदइंतजामी से त्रस्त गरीब, निम्न मध्यम वर्ग युवाओं और अभिभावकों के खिलाफ प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर रही है। इस तरह से लाठीचार्ज कर छात्रों और नोजवानों की आवाज को दबाने चाहते हैं लेकिन समाजवादी डरने वाले नहीं हैं। नोजवानों, गरीबों, छात्रों, किसानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदर्शन करने वालों में युवजन सभा प्रदेश सचिव सलमान शाहिद, रंजीत चौधरी, अर्जुन ठाकुर, मोहसिन मेवाती, अनिल चौधरी, आमिर चौधरी, राकेश यादव, इन्दु यादव, प्रवीण शर्मा काजू, हर्षवर्धन सिंह, मनोज आर्यन, रवि, उमेश यादव, एचएल यादव, गोविंद यादव, सचिन डायमंड, मानेश, विवेक, प्रेम, राजकुमार, राहुल, वसीम राजा, रौतान चौधरी, राकेश कुमार धर्मेंद्र यादव दिलीप विनोद यादव मुकेश दिवाकर राहुल यादव अनिल लोधी प्रवेश यादव आरती सिंह संजय यादव दुर्गेश यादव सिराज खान सागर चौधरी ब्रजेश, विनीत, अरुण, अर्जुन यादव गौरव यादव आदि सैकड़ों युवा फ्रंटलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव शर्मा