व्यापारियों की हर समस्या का अब होगा समाधान – (अन्नू बीडी)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर में आज व्यापारी संघर्ष समिति द्वारा रेलवे रोड स्थित महक रेस्टोरेंट में आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य संयोजक अनिल सेंचुरी, हरिकिशन अग्रवाल, तथा मनीष वूल ने जानकारी दी कि संगठन को और अधिक प्रभावी व धारदार बनाने हेतु अनुज वार्ष्णेय उर्फ अन्नू बीड़ी को संघ में एक और मुख्य संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया है। मीडिया को जानकारी देते हुए अनुज वार्ष्णेय अन्नू बीडी ने अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति द्वारा व्यापारियों एवं आम जनता के प्रति संघर्ष एवं संगठन के उद्देश्यों के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है हमको आशा है कि अपनी संघर्षशील विचारधारा के साथ अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति की उन्नति के लिए शतत प्रयत्नसील रहेंगे। नव मनोनीत मुख्य संयोजक अन्नी बीडी ने कहा कि व्यापारियों को बहुत ही जटिल समस्या है नगर निगम विद्युत विभाग, व्यापारी कार्य, विभाग, श्रम विभाग, प्रदूषण विभाग, सहित अन्य सरकारी विभागों की समस्या पर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जाएगा सभी पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि नगर निगम द्वारा किसी एजेंसी के माध्यम से महानगर में मकानों का सर्वे कराया जा रहा है ऐसे हर प्रकार के सर्वे का अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति घोर विरोध करती है क्योंकि पूर्व में एक एजेंसी से सर्वे कराया गया था वह एजेंसी लाखों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गई उन्होंने कहा कि यूजर चार्ज के विरुद्ध हमारी लड़ाई और तेज हो सहायक नगर आयुक्त, शहर विधायक संजीव राजा, तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत को ज्ञापन के माध्यम से हम विरोध दर्ज करा चुके हैं, विधायक संजीव ने हमको बताया एक पत्र के माध्यम से यूजर्स के विषय में जानकारी मांगी गई है किंतु अभी तक नगर आयुक्त ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया है ज़बाब मिलने पर इसके विषय में ठोस निर्णय लिया जाएगा। शहर विधायक संजीव राजा ने जनता से भी आव्हान किया है कि अभी कोई भी जमा ना करें नगर निगम द्वारा सेवा दिये बिना हम किसी भी स्थिति में सुंदर चार्ज स्वीकार नहीं करेंगे। मंगलवार दिनांक 1 सितंबर को युजरचार्ज के विरोध में माननीय मंडल आयुक्त महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा तथा उसमें मांग करेंगे कि निगम द्वारा मनमाने तरीके से थोपे गये युजर चार्ज को तत्काल समाप्त करने के आदेश पारित कर महानगर वासियों को न्याय प्रदान करें।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता