उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना बन्ना देवी क्षेत्र के नगला कलार की बीएड की हुई हिन्दू छात्रा को इमरान नाम का लड़का 19 जून को लव जिहाद के जाल में फंसाकर हिन्दू नाम कुनाल बताकर ले गया है 2 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस की हीलाहवाली व पुलिस द्वारा आरोपी इमरान को गिरफ्तार न करने पर पीड़ित परिवार ने भाजपा नेता संजू बजाज से सम्पर्क साधा मामला दो सम्प्रदायों का देख संजू बजाज पीड़ित परिवार को लेकर तत्काल कार्यकर्ताओं के साथ थाना बन्ना देवी पहुंच गए और पुलिस की हीलाहवाली व अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर नाराजगी जताई व काफी देर हंगामे की स्थिति बनी रही एसएचओ बन्ना देवी रविन्द्र कुमार के शाम तक आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन पर मामला शांत हुआ। तभी किसीने बता दिया कि बरामद लड़की से आरोपी लड़के से फोन पर थाने में ही बात कराई जा रही है तो फिर मामले ने तूल पकड़ लिया
हिंदूवादी व भाजपा कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न उठाने लगे कि कहीं न कहीं प्रशासन की सांठगांठ है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी युवक इमरान ने बेटी को अपनी बातों में फंसाकर 19 जून को घर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और 5 लाख रुपये व तीन लाख का जेवर लेकर फरार हो गए ।जिसकी तहरीर थाना बन्ना देवी में दी गई थी लेकिन केवल 366 में मुकदमा दर्ज कर दिया थाने के कई चक्कर काटने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। लड़की की माँ का आरोप है कि दरोगा दीपक नागर आरोपी पक्ष से मिला हुआ है लगातार आरोपी के सम्पर्क में था लेकिन उसे गिरफ्तार नही किया गया । लड़की को बरामद कर लिया जिससे अभी हमारी ठीक से बात भी नही हो पाई है दरोगा आनन फानन में बयान कराना चाहते हैं।
वहीं भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज ने बताया कि लव जिहाद के मामले में पुलिस द्वारा हीलाहवाली संज्ञान मे आई है जिसे लेकर थाने गए थे पीड़ित परिवार की मांग के अनुसार नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात हुई हैं । लव जिहाद की घटना निरन्तर हो रही है जिसमें मुस्लिम लड़का हिन्दू नाम रखकर भोली भाली हिन्दू लड़कियों को
फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं इस मामले में भी आरोपी इमरान ने अपना नाम कुनाल बताया है। इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिये इनका बहुत बड़ा रैकेट लव जिहाद की घटना को अंजाम देने के लिये चल रहा है। हिन्दू बहन बेटियों को ऐसी घटनाओं से बचना चाहिये । हम पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभाष सुभानु ,उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल,हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार,जिला मंत्री तरुण उपाध्याय, जुबिन वार्ष्णेय, विजय उपाध्याय रवि कुमार, विशाल देशभक्त, हर्षद हिन्दू, सनी कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता