उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में श्री गंगा सेवा समिति और बाबा बर्फानी भक्त मण्डल के सामूहिक प्रयास ‘गंगा बचाओ अभियान’ के अंतर्गत शुक्रवार को अचल मार्ग स्थित नटराज मंदिर पर 251 इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। गंगा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. श्योराज सिंह ने बताया कि गणेशोत्सव के बाद हजारों गणेश जी की पीओपी की बनी प्रतिमाएं गंगा जी में विसर्जित की जाती रही हैं, जिससे गंगा जी तो प्रदूषित होती ही हैं, वहीं जल में ऑक्सीजन लेवल कम होने से हजारों जलचर प्राणी मर जाते हैं। साथ ही गंगा सफाई के दौरान लोगों के हाथों व पैरों में मूर्ति के अंदर की लोहे की सरिया व पत्तियां भी घाव कर देती हैं। इस आयोजन के दौरान जहां, बाबा बर्फानी भक्त मण्डल के संरक्षक व कार्यकम संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि गंगा जी में पीओपी की प्रतिमाएं विसर्जित करनें से जहां प्रदूषण बढ़ता है,वहीं गृह शांति के विपरीत प्रभाव
पड़ता है। आचार्य सुनील कौशल ने बताया कि आयोजकों द्वारा शास्त्रीय पम्पराओं के अनुसार मिट्टी की हस्त निर्मित मूर्ति में पंचगव्य और नव गृह के प्रतिनिधि खाद्यानो को मिलाकर गणेश मूर्ति बनाई गई हैं। जिन्हें गंगा जी में विसर्जित करनें पर प्रदूषण नहीं फैलता और जलचर विशेष कर मछलियां द्वारा खाद्यानों को जल में खाये जानें से सभी गृहों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।इस आयोजन के दौरान राजाराम मित्र,कृष्णा गुप्ता,संगीता वार्ष्णेय,काजल धीरज(भाविप),गौरव शर्मा(बजरंग दल), यतेन्द्र वाईके,मनीष बिट,अमित भारद्वाज(विहिप),शेखर शर्मा(विहिप),रीतेश वर्मा(विहिप),रूप किशोर वार्ष्णेय व अजीत सिंह काका (बाबा बर्फानी भक्त मण्डल) आदि ने सहयोग किया।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता