गौ सेविका कृष्णा गुप्ता ने देशी गाय के गोबर से बनाई गणेश प्रतिमा
अलीगढ़ महानगर में गणेश चतुर्थी की धूम भले ही कम हो लेकिन प्रतिमा बाजारों में आ गयीं हैं । कोरोना वाइरस के चलते सरकार के आदेशों का पालन करते हुए इस बार गणेश चतुर्थी बिना पंडाल में मनाई जाएगी। इस बार घर घर विराजमान होंगे गणपति। गौ सेविका कृष्णा गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गणेश चतुर्थी वाले दिन घर पर देसी गाय के गोबर से निर्मित गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। जिससे घर में लक्ष्मी का वास एवं सुख समृद्धि वातावरण की शुद्धि शुद्धता तथा जिस गांव के गोबर से गणेश जी की स्थापना हुई है उन्हीं को हम लोग अपने मंदिर में स्थापित करें और उनकी श्रद्धा भाव से पूजा करें 1 साल रहने दे यदि आप अपने घर के गमलों में क्यारियों में उनको रखें और उनको विसर्जित करें क्योंकि इसमें कोई केमिकल नहीं है और ना ही कोई ऐसी वस्तु जिससे प्रदूषण हो हमारे संस्कृति में भी गौ गणेश को प्रथम पूज्य माना है।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन