उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में उड़ान सोसाइटी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सासनी गेट स्थित कार्यालय पर झंडारोहण करने के साथ साथ मलिन बस्ती पला साहिबाबाद, कालीदह,बिहारी नगर में घर-घर कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया और सुरक्षा सामान मास्क, सैनेटाइज़र साबुन दिये। इसके साथ ही टीम ने अलीगढ़ होमियोपैथी एसोसिएशन, आहुति एवं संस्कार भारती नाट्यवेदम के सहयोग से कोरोना के बचाव हेतु प्रदान की गयी होम्योपैथिक दवा का वितरण लगभग 300 परिवारों में किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने संस्था की इस मुहिम की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कोरोना से आज़ादी की इस मुहिम को मलिन बस्तियों तक ले जाने के लिए संस्था के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन भी किया। नगर आयुक्त ने कहा कि सामाजिक संगठनों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान होता है इन सामाजिक संगठनों की भांति शहर की अन्य सामाजिक संगठन को आगे आकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि नगर निगम का हर अधिकारी/कर्मचारी योद्धाओं की तरह रोज़ाना कोविड-19 से जंग लड़ रहा है इस जंग में यदि सामाजिक संगठनों का सहयोग और मिल जाये तो निश्चित रूप से कोविड-19 की पराजय होगी और हमारी जीत होगी। कार्यक्रम में नगर आयुक्त के साथ पार्षद नरेन्द्र कुमार वाष्र्णेय, सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह, सहायक नगर आयुक्त रोहित सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, कर अधीक्षक राजेश कुमार, राजेश जैन, राजेन्द्र सिंह, नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजय सक्सैना, स्वच्छता निरीक्षक अनिल सिंह मीडिया सहायक अहसान रब सामाजिक संगठन उड़ान से ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अमित राय, समन्वयक शिरीन राजेंद्र, भारत सिंह, नीलम सैनी, बॉबी, रूचि सक्सेना, रेयान अहमद, राजू आदि उपस्थित थे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन