अलीगढ़ उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अलीगढ़ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष महानगर भूपेंद्र वार्ष्णेय क़े नेतृत्व में ट्रेफिक एवं कानून व्यवस्था को लेकर आई.जी दीपक रतन से मिला एवं समस्या एवं समाधान से संबंधित एक समस्या सुझाव पत्र आई जी साहब को ज्ञापन के रूप में दिया इस पत्र के भुपेंद्र वार्ष्णेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुराने शहर क़े व्यस्त बाजार जैसे रेलवे रोड़ बड़ा बाजार, महावीर गंज, सासनी गेट, जयगंज, कनबरीगंज, आदि बाजारों में प्रतिदिन जाम लगा रहता हैं जिसमें कोरोना काल में आव्यश्यक दूरी का पालन नहीं होता ऐसे में सिबिल लाइन्स ऐरिया के अतिरिक्त ट्रेफिक कर्मियों की इन क्षेत्रों में ड्यूटी लगा कर जाम से निजात दिलाई जा सकती है जिलाध्यक्ष महानगर भूपेंद्र वार्ष्णेय ने सुझाव दिया रेलवे रोड बड़ा बाजार महावीर गंज आदि में वन वे ट्रैफिक का नियम लागू किया जाए शहर के आउटर रोड व वाईपास पर चेकिंग बढ़ाकर दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है आईजी दीपक रतन ने बड़े ही सकारात्मक वातावरण मैं सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल मैं जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय के साथ हाजी सुलेमान, हरि गुप्ता एडवोकेट, अनिल राज गुप्ता, मोहित चतुर्वेदी, रनवीर सिंह बघेल, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।