उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 5 अगस्त को प्रभु श्री रामजी के मंदिर के भूमि पूजन के एतिहासिक पल को भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी के नेतृत्व में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जयगोपाल वीआईपी ने कहा कि आज ऐसा ऐतिहासिक हर्ष का पल सैकड़ों वर्ष के संघर्ष के बाद आया है। जिस राममंदिर निर्माण के लिए लाखों हिन्दुओं ने अपने प्राणों की आहूति दी। इस अवसर शहर विधायक संजीव राजा जी ने माला अर्पण किया और महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत और जय गोपाल वीआईपी ने भगवान श्री राम का पूजन कर लड्डू का भोग लगाया पर जयगोपाल वीआईपी ने बताया भगवान श्रीराम का भोग लगाकर 51 किलो लड्डूओं का वितरण किया गया। इस अवसर सभी भाजपाईयों ने जय श्रीराम के उद्घोषों के साथ लोगों को मिष्ठान वितरित करके अपने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर बारद्वारी क्षेत्र में मिष्ठान वितरित किया और सभी बाराद्वारी, महावीरगंज, पत्थरबाजार, सराय हकीम, ढ़परा रोड आदि के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भगवा ध्वज लगाये। इस अवसर पर मनीष रॉय, वैभव गौतम, आशीष डिस्पोजल, आलोक प्रताप सिंह, संदीप कुमार घी, विपिन मित्तल , संजीव सिंघल, अनुज जिंदल, पदम पाइप, विपिन वार्ष्णेय, भुवनेश दयाल, विशाल आनंद,आदि उपस्थित थे।