उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ हिंदू युवा वाहिनी भारत से सुशील भारद्वाज प्रदेश मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों ने सासनी गेट, आसना, मथुरा रोड, इगलास, टप्पल, जट्टारी, खैर आदि क्षेत्रों में असहाय लोगों को एवं अनाथ आश्रम, स्लम बस्तियां आदि जगहों पर राखियां एवं मिठाई वितरण की, हिंदू युवा वाहिनी भारत समय-समय पर असहाय लोगों की एवं आदि कार्यक्रम करते रहते हैं, महिला मोर्चा जिला प्रभारी सोनिया भारद्वाज, जिला अध्यक्ष हेमलता गुप्ता जौहरी, पूनम सिंह, सुलक्ष्णा शर्मा, स्वेता गुप्ता, अमृता गौतम, सुमन शर्मा, मोहित पंडित, बिगुल पंडित, दिव्यांशु गुप्ता, शुभम गुप्ता, संदीप कुमार, राजीव, रजत, गौरव शर्मा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं बाकी पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में राखी मिठाई वितरण की तथा 5 तारीख को भी हिंदू युवा वाहिनी भारत का हर पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में प्रभु राम मंदिर बनने की उपलब्धता में दीवाली मनाएगा जगह-जगह दीपक जलाएंगे और मिठाई बांटी जाएगी ।