उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज प्रातः विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल महानगर अलीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली गेट स्थित प्राचीन गुरुद्वारे पर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विहिप के महानगर का. अध्यक्ष शेखर शर्मा ने किया। प्राचीन गुरुद्वारा दिल्ली गेट पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंधक कमेटी के साथ अमृत गुरुवाणी सुनी एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर निर्माण हो इसको लेकर अरदास भी लगाई। और भूमि पूजन के लिए अमृत जल लिया जिसे अयोध्या भेजा जाएगा। जानकारी देते हुए महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम गुरुद्वारा साहिब प्राचीन गुरुद्वारा दिल्ली गेट अलीगढ़ है। जहां 25 जुलाई को बाबा दीप सिंह जी का आज शहीदी पर्व भी मनाया गया। प्रतिनिधिमंडल के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इस दिन अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अमृत जल लेने के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल गुरुद्वारे पहुंचा। गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु वाणी सुनने के पश्चात प्रबंधक कमेटी की ओर से अरदास लगाते हुए गुरुद्वारे के ज्ञानी महेंद्र सिंह जी, सेक्रेटरी हरमीत सिंह, प्रधान नरेंद्र सिंह जी ,कोषाध्यक्ष मनोज भीलवाड़ा जी संजय भीलवाड़ा जी सरदार दीप सिंह जी विपिन सिंह जी संजू सिंह जी सतपाल सिंह जी द्वारा अरदास की गई कि अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य दिव्य मंदिर बने। संपूर्ण अलीगढ़ का सिख समाज राम मंदिर निर्माण में तन मन धन से सहयोग करने के लिए खड़ा रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के महानगर का. अध्यक्ष शेखर शर्मा बजरंगदल महानगर संयोजक गौरव शर्मा,महानगर सत्संग प्रमुख अमित भारद्वाज उपस्थित रहे।