उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जैसा कि सर्वविदित है 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन है। भूमि पूजन में भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी मुख्य रूप से रहने वाले हैं। जिसे लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में सनातन प्रेमियों में अत्यंत प्रसन्नता है। विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के माध्यम से घर घर भगवा ध्वज लगाने की अपील की जा रही है। सनातन प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता है। वहीं संगठनों के मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त और उनकी माता जी इसी उत्साह को देखते हुए अलीगढ़ स्थित प्रतिभा कॉलोनी निवासी मालती देवी ने अपने खाली समय में घर पर भगवा ध्वज बनाने का कार्य संभाला है। और वह सपरिवार भगवा ध्वज बनाने में लगी हैं। प्रतिभा कॉलोनी निवासी मालती देवी शिक्षा विभाग से रिटायर्ड अध्यापिका हैं। प्रभु श्रीराम में संपूर्ण हिंदू समाज के साथ-साथ उनकी भी गहरी आस्था है। इसी आस्था के चलते वह बिना किसी फायदे के श्री राम जी के काज में जुट गई हैं। खास बात यह है कि कम लागत में सनातन प्रेमियों को भगवा ध्वज मिल सके और अलीगढ़ जनपद 5 अगस्त को संपूर्ण भगवामय हो साथ ही कम मूल्य पर लोगों को ध्वज मिल सके इसी के चलते मालती देवी ने यह कदम उठाया है। विस्तार से बातचीत करते हुए मालती देवी का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में राम मंदिर आंदोलन को लेकर अपना बलिदान करने वाले कारसेवकों और राम भक्तों को देखा है आज लगभग 500 वर्ष बाद जब यह तय हुआ है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होगा। यह विश्व में रहने वाले सभी सनातन प्रेमियों की जीत है इस जीत का जश्न संपूर्ण विश्व में रहने वाले सनातन प्रेमी बड़े ही भव्य रूप में मनाने वाले हैं। मैं अपने द्वारा इस छोटे से कार्य को करके राम जी के श्री चरणों में कोटि कोटि नमन करते हुए भारत देश सनातन देश बना रहे हिंदू धर्म की सदा विजय हो ऐसी मंगल कामना करती हूं।