पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट की एक अनोखी पहल और साथ ही कोरोना योद्धा मीडियाकर्मीयों को भी किया सम्मान
यूपी अलीगढ़ महानगर के मसूदाबाद स्थित तहसील के पीछे पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट ने राह चलते राहगीरों को मास्कों का वितरण किया। और जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे उन्हें गुलाब का फूल देकर न सिर्फ सम्मानित किया बल्कि उन्हें मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया। इतना ही नहीं देश के चौथे स्तंभ पत्रकार/मीडियाकर्मीयों का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया। नरेन्द्र व्यास पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट ने बताया कि पुलिस प्रशासन, डॉक्टर, नगर निगम सफाईकर्मी अन्य वॉलेंटियर्स की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर छोटी, बड़ी खबर जब हम सो रहे होते है तब ये योद्धा अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य कर रहे होते है और देश, प्रदेश, जिला, शहर की हर छोटी, बड़ी खबर एकत्रित कर हम तक पहुँचाते है। इस अवसर पर पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।