उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में सर्वप्रथम गोवंश को पुनः अर्थव्यवस्था से जोड़ने एवं भारत सरकार के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्वदेशी प्रकल्प, वैदिक प्लास्टर देशी गाय के गोबर से निर्मित व वैदिक कलर (प्राकृतिक) सूखा व गिला वैदिक ईंट अन्य वैदिक उत्पाद आदि। अथक परिश्रम करके गौ माता के आशीर्वाद से वैदिक प्लास्टर व गौमय अन्य उत्पादों का निर्माण बीकानेर राजस्थान के वैदिक प्लास्टर प्लांट में किया जा रहा है। वैदिक प्लास्टर प्रयोग करने के लाभ- भवनों को गर्मियों में 10 से 12 डिग्री तक ठंडा व सर्दियों में गर्म रखें बालू बदरपुर व केमिकल युक्त सीमेंट से मुक्ति, तराई के झंझट से मुक्ति, पानी बिजली व अर्थ की बचत करें, नोनी (नमक) का पक्का इलाज, सीलन से बचाए, पानी को प्राकृतिक रूप से अवशोषित करता है (उमस खत्म करें) ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने का काम करें, सभी प्रकार के रेडिएशन को समाप्त करें, स्वास्थ्य के लिए अति लाभदायक, सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत, मानसिक रोगों के लिए अति उत्तम, भारत को श्रेष्ठ बनाने की ओर एक पहल। गौ संवर्धन एवं भवन निर्माण हेतु लागत मूल्य पर उपलब्ध है सरस्वती हॉस्पिटल सराय गढ़ी भुजपुरा बाईपास रोड सासनी गेट पर, इस दौरान उपस्थित मान्यगण डॉ रणवीर सिंह आर्य, यतेंद्र आर्य मोहित सिंह आर्य भूपेंद्र शर्मा अमित सिंह आर्य आदि रहे।