यूपी में आधी रात के बाद जिला अस्पताल में जनरेटर रूम में क्यों लगी आग जाने क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिला मलखान चिकित्सालय में बने जनरेटर रूम में लगी आग में 10 साल का रिकॉर्ड जलकर हुआ खाक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुटी जान माल का नुकसान नहीं हुआ मगर जनरेटर रूम में जो केवल तार रखे थे वह सब जलकर खाक हो गए और एक गाड़ी भी जल गई जो के इमर्जेंसी में ड्यूटी कर रह जो सुरजीत की गाड़ी खड़ी हुई थी जो फार्मेसिस्ट पद पर तैनात है उनके भी गाड़ी का जो जनरेटर रूम के बराबर में खड़ी हुई थी झुलस गई वही दमकल दरोगा जी ने बताया के दमकल की एक गाड़ी आई है और आग बहुत जोर की लगी थी जिससे कि पहले लाइट खटवानी पड़ी पूरे मलखान की लाइट चली गई और आग बुझाकर काबू में कर लिया गया है।