उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के स्वर्ण जयंती नगर में परसों एक युवक महावीर बघेल पुत्र शंकरलाल की 3 लड़कों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। जानकारी करने पर पुलिस को पता चला की मृतक महावीर एक संध्या नाम की लड़की से पिछले चार-पांच वर्षों से प्यार करता था। उसी लड़की से घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त विनय कटियार भी प्यार करता था और अपने आपको उसका मंगेतर बताता था। जब उसको महावीर के बारे में पता चला तो उसने ही संध्या से महावीर को फोन करवा कर रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया और जब संध्या से मिलकर महावीर बाहर निकला तो उसे 3 लड़कों ने रोक लिया और उसके गोली मारकर फरार हो गए। महावीर की अस्पताल जाते समय मौत हो गई थी। पुलिस ने पूरे मामले पर जांच की तो उसको पता चला की महावीर डांस क्लास चलाया करता था। करीब 4 से 5 वर्ष पूर्व एक लड़की संध्या उसके पास डांस सीखने आया करती थी। इसी दौरान दोनों के प्रेम संबंध हो गए। उधर संध्या के एक अन्य युवक विनय से भी सम्बन्ध थे जो उसके साथ कोचिंग किया करता था। विनय उर्फ बिन्नी संध्या को किसी और लड़के के साथ नहीं देखना चाहता था इसलिए उसने अपने साथियों के साथ महावीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। तथा संध्या के माध्यम से फोन करवा कर उसको स्वर्ण जयंती नगर स्थित साई रेस्टोरेंट में बुलवाया। संध्या के कहने पर महावीर वहां आ गया और जिसके बाद संध्या ने अपनी सहेली के फोन से विनय को उसके आने की सूचना दे दी। उसके बाद विनय जब रेस्टोरेंट्स से बाहर निकला तो वहां पहले से ही विनय अपने दो अन्य साथियों गिरीश और सुभाष के साथ मौजूद था। वह लोग महावीर की बाइक के पीछे लग गए और एक सुनसान जगह पर जाकर उन्होंने महावीर को रोक लिया। विनय और महावीर में बहस भी होने लगी। एक पीपल के पेड़ के पास उनमे मारपीट हुई। तभी विनय ने महावीर के ऊपर गोली चला दी। वह घायल होकर गिर गया जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मामले में संध्या सहित विनय के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि विनय अभी फरार है।