अलीगढ़ जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटलो पर सख्ती होने के बावजूद अलीगढ़ में मरीजों व तीमारदारों के साथ घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है सभी जगह हॉस्पिटल द्वारा अवैध वसूली को लेकर ही निकल रहे हैं मामले, हाल ही में रामघाट रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोनावायरस की किट के लिए प्रतिदिन ₹10000 मरीज के हिसाब से परिजनों से वसूलने की शिकायत जिलाधिकारी के सामने आई थी फिर हुई थी कार्रवाई।आज थाना क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा माफी स्थित एन०बी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को भर्ती मरीज की मौत पर काफी हंगामा हुआ परिवारजनों ने हॉस्पिटल के संचालक सहित स्टाफ पर मरीज के डंडा मारने से मौत बताई है।इगलास क्षेत्र के गांव कारेका चंद्रपुरा निवासी 44 वर्षीय सुल्तान खान को गुरुवार को पेट दर्द, पेशाब ना आने व सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर एन०बी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था, डॉक्टरों ने मरीज के कुछ टेस्ट कराए इसके बदले ₹4500 की मांग भी की गई और कुछ टेस्ट भी हॉस्पिटल में कराने को कहा परंतु परिजन व तीमारदार मरीज को एलजी हॉस्पिटल से अन्य किसी हॉस्पिटल ले जाने लगे तभी हॉस्पिटल के टेक्नीशियन व स्टाफ ने रुपया पैसे को लेकर मारपीट कर दी मरीज के सर में एक लोहे का डंडा लग गया और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटे लाल ने बताया कि मरीज के जाहिरा तौर पर चोट का कोई निशान नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा। अस्पताल के डॉक्टर अब्दुल वाहिद ने बताया कि मरीज की हालत नाजुक थी यूरिन इन्फेक्शन व सांस लेने में दिक्कत थी। वही मृतक सुल्तान खान के भतीजे चमन खान ने बताया कि हॉस्पिटल वालों द्वारा अधिक रूपये मांगने को लेकर और कुछ युवकों द्वारा हमें जबरन 3 घंटे तक बैठा लिया गया व उसके बाद डंडों से पीटा गया और इन्हीं घटना से हमारे चाचा सुल्तान खान की मृत्यु हो गई, पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है।