उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बरौली विधानसभा की गभाना तहसील पर अलीगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुँवर गौरांग देव चौहान के नेतृत्व में डीजल-पेट्रोल की मूल्यों में हुई बेतहाशा व्रद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया एवं गभाना एस०डी०एम श्रीमती अनिता यादव को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया जिसमें सी०ओ गभाना देवी गुलाम एवं इंस्पेक्टर संजय जयसवाल भी मुख्यरूप से अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। प्रदेश महासचिव कुँवर गौरांग देव चौहान ने कहा के पेट्रोल डीजल पर लगातार केंद्रीय उत्पात शुल्क एवं कीमतों में बार बार की जा रही अनुचित बढ़ोतरी ने कोरोना काल मे आमजन, किसान, मजदुर, युवाओ की कमर तोड़ रखी है । डीज़ल के महँगा होने से खाद्य वस्तु, दवाइया, ट्रांसपोर्ट, गृह उपयोगी वस्तुओ के साधनों की कीमत में भारी उछाल आया है और व्यापार लॉक डाउन की वजह से खत्म हो चुके है यू०पी०ए सरकार में केंद्र का उत्पाद शुल्क पेट्रोल 9.20 रुपए प्रति लीटर ओर डीज़ल पर 3.46 रुपए प्रति लीटर था आज 6 साल की मोदी सरकार में पेट्रोल पर 23.76 रुपए प्रति लीटर ओर डीज़ल पर 28.37 रुपए प्रति लीटर वसूलने का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है। जब यू पी ए की सरकार थी तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 135 डॉलर प्रति बैरल था जिसमे पेट्रोल 70 एवं डीज़ल 55रुपए के करीब हुआ करता था वही आज जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 35 डॉलर प्रति बैरल है तो भारत मे डीज़ल 80.53रुपए एवं पेट्रोल 80.34 रुपए प्रति लीटर है। मोदी सरकार ने पिछले 6 साल में लगभग जनता से 1800000 करोड़ रुपए अवेध वसूली के रूप में ठगे है। जिलाध्यक्ष पं० कपिल शर्मा ने कहा के देश मे महंगाई बढ़ने का कारण केंद्र सरकार की भ्रष्ठ नीति है जनता को बरगलाने के अलावा राहत से जुड़ा कोई भी कार्य मोदी सरकार ने नही किया है आज देश को फिर से कांग्रेस सरकार की दरकार है ऐसे आपातकाल की स्थिति में जनता के दुःख को बांटने के बजाए दुःख में डालने का कार्य सरकार कर रही है निरंतर 25 दे दिन भी पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी ने जनता की आंखे खोल दी है हम मांग करते है कि तत्काल प्रभाव से मोदी सरकार जनता को राहत पँहुचाते हुए डीज़ल की कीमतों में गिरावट करे ताकि किसानों युवाओ, व्यापारियों को राहत मिल सके। ज्ञापन में ठा अमित सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनवर अकील, असलम पहलवान, आकाश मसीह, मोहित बंसल, जिला सचिव इस्लाम अल्वी, साबिर अब्बासी, उदित अग्रवाल, मेहँदी हसन, रजत यादव, रोहित यादव, मुकेश सिंह, उमेश चौहान, सोनू जादौन, रवि शर्मा, कृपाल चौहान, राजू राठौर, उमाकांत वशिष्ठ, उज्वल बघेल, नीरज जाटव, आकाश लोधी आदि लोग उपस्थित रहे।