अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी अंतर्गत बरौला जाफराबाद बाईपास रोड में बुधवार को हुए तीन आत्महत्या के बाद पीड़ित परिवार आज पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी से उनके कार्यालय पर दोपहर 12:00 बजे पहुंचे जिसमें पिता 61 वर्षीय मुरारी लाल वर्मा उनकी पत्नी मुन्नी देवी 55 वर्षीय बेटी मंजू रानी व भाई पंकज वर्मा इंसाफ की गुहार के लिए दर-दर ठोकरें खाने के बावजूद आज पूर्व विधायक के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में उपस्थित न होने पर उनकी जगह एसपीआरए को पूरे घटनाक्रम पीड़िता मंजू रानी ने बताई, और उनके पिता ने भी अपने दामाद जयप्रकाश के सभी काले चिट्ठे एसपीआरए के सामने रखे और और सभी एफ०आई०आर की कॉपियां व तहरीर वह अब तक की गई कानूनी कार्यवाही भी दिखाई जिसमें अब तक जयप्रकाश के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।पीड़िता मंजू रानी ने एसपीआरए को बताया कि मेरा विवाह सन 2003 में जयप्रकाश निवासी खेड़िया बहादुरगढ़ अतरौली से हुआ था तभी से उसने मेरा मानसिक एवं शारीरिक शोषण व उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था मेरे परिवार पर दबाव डालकर पैसे रुपए गहने आदि की मांग करता रहा और हमारे परिवार ने जयप्रकाश की सभी मांगों को पूर्ण किया इसी अवधि में मैंने मेरी पति के हालातों को देखकर मैंने अपनी पढ़ाई चालू की और टीचिंग की नौकरी चालू करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण शुरू कर दिया किसी भी मेरी छोटी बहन हेमलता के साथ मेरे पति जयप्रकाश जबरदस्ती उसे 7 माह पूर्व घर से उठा कर ले गया और उससे बिना मुझे (मंजू रानी) डाइवोर्स (तलाक) हुए उसे घर में रखना शुरू कर दिया और उससे विवाह कर लिया इसके अतिरिक्त भी अन्य महिलाओं से जयप्रकाश का अवैध संबंध है। मेरे परिवार के साथ हो रहे उत्पीड़न एवं शुरू से ही मेरे भाई भाई जितेंद्र वर्मा को शराब पिलाकर वाह अवैध हत्यारों आदि देकर अपराधिक अपराध कराता था जब जयप्रकाश की पोल खुलने लगी तो जयप्रकाश ने 23 वर्षीय भाई जितेंद्र वर्मा को 5 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट के रूप में डीपीएस स्कूल रामघाट रोड के पास मर्डर करवा दिया, जिसकी हमने लिखित में तहरीर दी परंतु उस पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई थी, इस घटना से जयप्रकाश के हौसले और बढ़ गए और उसने हमारे परिवार पर और और भी अत्याचार व शोषण शुरू कर दिया और घर में शराब हथियार लाना चाकू लाना चालू कर दिया, अपराधिक घटनाओं में लिप्त जयप्रकाश होता गया और और उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।25 जून 2020 को जयप्रकाश के अत्याचारों और शोषण से तंग आकर परिवार के सदस्य 23 वर्षीय शैलेंद्र वर्मा पुत्र मुरारी लाल वर्मा ने अपनी पत्नी पिंकी को गोली मारकर हत्या कर दी उसके बाद शैलेंद्र वर्मा ने अपने भी गोली मार ली। पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि बीते दिनों तीन आत्महत्या के मुद्दे पर वर्मा परिवार को लेकर आज एसपीआरए से मुलाकात हुई है और उन्होंने पूरी गहनता से परिवार की बात सुनी और पूरा आश्वासन दिया है कि पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी और नाइंसाफी बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी, दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी और पूर्व विधायक ने कहा कि वह इस मुद्दे पर आगे भी कार्रवाई करते रहेंगे और उन्होंने कहा कि विपक्ष से भी मैं इस गंभीर मुद्दे को उठाने की अपील करता हूं जिसमें सपा, कांग्रेस आदि भी वर्मा परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कार्य करें।