ज्ञान सिंह ने सीवर लाइन चौक होने की नगर आयुक्त से की शिकायत
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के – सासनी गेट स्थित लोधी विहार कॉलोनी में वार्ड नंबर 31 में सीवर लाइन बार-बार चौक होती रहती है नगर निगम में स्थापित कंट्रोल रूम शो पीस बनकर रह गया है सूचना देने पर भी कोई फोन रिसीव नहीं करता है और ना ही कोई कार्यवाही की जाती है सासनी गेट स्थित लोधी विहार कॉलोनी के रहने वाले ज्ञान सिंह ने आज इसकी शिकायत नगर निगम में नगर आयुक्त से एक प्रार्थनापत्र लिखकर की है और कहा है कि कंट्रोल रूम में भी शिकायत करने पर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है यहां की सिविल लाइन हर महीने में चौक हो जाती है एक दो बार आकर ठीक भी कर गए हैं उन्हें लेकिन पुन: वही स्थिति में सीवर लाइन चौक हो जाती है नगर निगम अधिशासी अभियंता वर्तमान में संवत जीएम का कार्यभार देख रहे हैं फोन नहीं उठाते हैं जब नगर निगम अधिकारी जब जनता का फोन भी नहीं उठाते तो किसी की समस्या का निस्तारण कैसे करेंगे नगर आयुक्त महोदय इस ओर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों को उचित निर्देश देने की कृपा करें जिससे जनता की समस्या का समाधान हो सके।