उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरन पाल सिंह जी के आदेश पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने अलीगढ के जिला मुख्यालय पर ए सी एम प्रथम कुलदेव जी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय,प्रधानमंत्री महोदयभारत सरकार ,एवं मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश को सम्भोदित किसानों की समस्याओं का 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा मेरे साथ जैकी ठाकुर,राहुल सिंह,मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे कोल तहसील पर महानगर अध्यक्ष डैनी ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया जिसमें गजेन्द्र पचौरी,हिरदेश कुमार कुशवाह,भूपेश सिंह राहुल सिंह, सहित अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे किसानों की राष्ट्रीय मांग एवं मज़दूरों की समस्या के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया और कहा कोरोना महामारी के चलते प्रदेश की जनता आर्थिक परेशानियों से जूझ रहीं हैं । महोदय प्रदेश की अधिकतर जनता ग्रामीण क्षेत्र में रहती है । कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण किसान को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा और बीच बीच आयी दैविय आपदाओ ने तो किसान की कमर तोड़ दी है ।
महोदय दूध की क़ीमत आधी होने की वजह से किसान एवम् मज़दूरों की अन्य आय भी शून्य हो गयी हैं। गांव से बाहर अथवा अपने शहर में मज़दूरी कर अपना घर चलाने वाले मज़दूर की स्थिति को तो सभी भली भांति जानते है । आज किसान और मज़दूर भुखमरी की कगार पर है ।अगर यही हाल रहा तो किसान एवम् मज़दूर आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे ।अतः आप से अनुरोध हैं कि किसानो एवं मज़दूरों की समस्या को ध्यान रखते हुए निम्न बिंदुओ पर विचार करने का कष्ट करें।
1- सभी स्कूलो की एक वर्ष की फीस माफ़ की जाए।
2- किसान और मजदूर के बिजली के बिल माफ़ किये जाए ।
3-अलीगढ जिले मैं दुग्ध की बड़ी इकाई स्थापित की जाए जिससे किसान एवं मजदूर को दूध का उचित मूल्य मिल सके
4- किसानो एवम् मज़दूरों के लिये रोज़गार का सृजन किये जाय ।
5-कई हजार रुपया गन्ने का वकया भुगतान तुरन्त किया जाए तथा गन्ने का दाम 500 रुपये कुंटल दिया जाए
6- मक्का और बाजरा की फसल का msp किसान को नहीं मिल पा रहा जिसे सरकार स्वम् खरीदकर msp दिलाए
7-बेमौसम प्राकर्तिक आपदा एवं ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने पर मुआवजा तुरंत दिया जाए
8-बिजली का निजीकरण ना किया जाए क्योंकि विद्युत शुल्क अत्यधिक बढ़ जायेगा जिसे किसान दे नहीं पाएगा और कर्जदार बनेगा
9-सभी नहरों, रजबाहोंऔर माइनरो की मरम्मत व सफाई करा कर पानी टेल तक पहुंचाया जाए
10- हमारे देश मे आज भी सभी क्षेत्रों में शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा उन्हें पानी उपलब्ध कराया जाए एवं खारा पानी के क्षेत्रों में टंकियां पाइपलाइन ठीक करा कर जल उपलब्ध कराया जाए
11-ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत कराई जाए , खाद यूरिया डीएपी पोटाश तथा बीज की आपूर्ति समितियों पर कराई जाए
12-किसान सम्मान निधी योजना किसानों तक पहुंचाया जाए एवं ब्लॉक मैं मिलने वाली सुविधाएं किसानों तक पहुंचाई जाए क्योकि सरकारी सुविधाओं से वंचित रहता है किसान उस पर ध्यान दिया जाय
13-किसान आयोग का गठन किया जाए जिसमें शरीफ किसानो को ही रखा जाए राजनेता नहीं ताकि किसान आयोग भी फसलों का लाभाकारी मूल्य तय कर सके। 14-कृषि प्रधान देश में पिछले 70 वर्ष से किसानों को लाभकारी msp नहीं मिल सका किसान कर्जदार ही बना रहता है और आत्महत्या करने को बेबस है अब सभी किसानों के बैंकों के कर्ज माफ किए जाएं
16-भयंकर महंगाई से कुछ राहत पाने के लिए 60 वर्ष की आयु पूरे करने वाले किसान को 10000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए
17- कर्ज के कारण आत्महत्या करने वाले किसान के परिजन को 1करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए
18- हर प्रदेश के पुलिस जवान अथवा अधिकारियों के मुठभेड़ में या किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो करोड़ का मुआवजा दिया जाए
19- सेना के तीनों अंग जल सेना, थल सेना एवं वायु सेना (एयर फोर्स मिलिट्री आर्मी) के जवान देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं उनके शहीद हो जाने पर उनके परिजनों को 5 करोड़ का मुआवजा दिया जाए ।
20-आवारा पशुओं का जल्द समाधान करे प्रदेश सरकार
सभी मांग पूरी की जाएं अन्यथा कोरोना की बीमारी देश में समाप्त होने के बाद देश का किसान दिल्ली कूच करेगा और भारत सरकार का घेराव किया जायेगा घेराव के कारण में जो कोई हानि होगी उसकी जिम्मेदार भारत सरकार होगी।