अलीगढ़ वार्ष्णेय फैब्रिक्स के मालिक संजीव कुमार गुप्ता की 31 मई को हुई मृत्यु के बाद आज सुबह 6 बजे उनके पिताश्री यशपाल गुप्ता ने अपने पुत्र वियोग में प्राण त्याग दिए । आज सुबह 9-30 बजे उनका अंतिम संस्कार प्रदर्शनी मैदान मुक्ति धाम पर किया गया । उनकी शव यात्रा कटरा के आवास से मानव उपकार के स्वर्ग वाहन द्वारा मुक्ति धाम पहुंची। मुखाग्नि उनके छोटे भाई ऋषिपाल गुप्ता ने दी । उनकी उठावनी 5 जून शुक्रवार को दोपहर 12 बजे उनके आवास पर होगी । राजपथ परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रभू से कामना करता है ।