उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से निष्कासित की गई महिला पत्रकार बहन शशि गुप्ता जी द्वारा अभी अभी एक खबर जो नेशनल भारत में उनके द्वारा चलाई एक खबर में यह आरोप लगाया गया कि उनका प्रताप टुडे न्यूज़ से कोई लेना देना नहीं है और ना हीं उन्होंने बेब पोर्टल चैनल में कभी कार्य किया है जो कि सरासर झूठ है । वे यह शायद झूठ बोलने से पहले यह भूल गई कि वह काफी समय से प्रताप टुडे न्यूज़ से जुड कर चैनल की माईक आईडी लेकर अलीगढ़ शहर में घूम रही है खबरों को कवरेज कर रही है और लोगों के इंटरव्यू तक भी ले रही हैं और तो और उनके बैनर पोस्टर और होडिग और यहां तक की खबरों पे उनका नंबर तक भी पड़ा हुआ है जो कि उनके नाम से चलाई गई सभी खबरों में लगी उनकी फोटो उनके नाम की खबरें और उनके द्वारा चैनल पर (पीटीसी)
निकालते नजर आ रही हैं और पूरे अलीगढ़ शहर में प्रताप टुडे न्यूज़ के उप संपादक के तौर पर जानी जाती है उसके बावजूद भी इस तरीके की झूठी खबरों को चला कर ना ही वो चैनल के प्रधान संपादक को बदनाम कर रही हैं बल्कि उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने तक की धमकी दी लगातार उनके और उनके मिलने वालों के द्वारा दिलवा रही हैं अब सवाल यह है कि अगर जब वह काम नहीं कर रही तो उनकी तमाम इतनी सारी पोस्टें जो कि उन्होंने अपने facebook अकाउंट पर डाल रखी है और जो प्रताप टुडे न्यूज़ पर चैनल में उनके नाम की खबरें चली है उन सब बातों को व कैसे झूठा साबित करेंगी।
प्रताप टुडे न्यूज़ चैनल से निष्कासित करनेे के बाद झूठी खबर चलाने का क्या महत्व है आप सभी चैनल और पेपर के संपादक यह तय कर क्या यह आरोप सही है ?