[voice=”Hindi Female” pitch=”1.2″ volume=”1″]
अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर कृषि उत्पादन मंडी सचिव अशोक सिंह सोलंकी ने धनीपुर मंडी के समय में परिर्वतन किया है जिसमे उन्होंने बताया कि धनीपुर मंडी में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सब्जियों के बिक्री का समय रहेगा।तथा धनीपुर मंडी अवकाश के दिन बन्द रहेगी।