अलीगढ़ थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबाद चौराहा पर कोरोना महामारी युद्ध स्तर पर पूरे विश्व में अपने पांव पसार चुकी है संकट की इस घड़ी में अपनी जान व अपने परिवार की परवाह ना करते हुए कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी के साथ नियमों का पालन कराने में लगे हुए हैं ऐसी परिस्थिति में समाज के करोना योद्धा नरेश व्यास से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह कोरोना योद्धा अपना फर्ज निभा रहे हैं धूप हो या बारिश वह अपने देश की सेवा में लगे हुए हैं वह बिना अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बिना अपना फर्ज निभाने में लगे हुए हैं ऐसे वीर योद्धाओं को नमन करते हैं नरेश व्यास जी ने आज एक नाटक का मंचन कर लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी घरों से ना निकले लॉक डाउन का पालन करें अगर घरों से निकलोगे तो कोरोना बीमारी आपको जकड़ लेगी प्रशासन के सभी लोग सहयोग करें सुरक्षित रहें बहुत जरूरी ही काम हो तभी मास्क लगाकर निकले यमराज बने गिरीश चंद्र गुप्ता चित्रगुप्त बने पंकज बृजवासी डॉक्टर देवेश कुमार पुलिसकर्मी नरेश व्यास मनोज राजपूत मनीष कुमार गौड़ जितेंद्र शर्मा कोरोना बने हरजीत सिंह बग्गी लोगों को यही समझाया के लॉक डाउन में घरों में रहे लॉक डाउन का पालन जी करोगे करोना रूपी राक्षस सभी को अपनी जकड़ में ले लेगा नाटक कर लोगों को गली गली मोहल्ले मोहल्ले में जाकर समझाया और जागरूक किया।