अलीगढ़ जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ के निर्देश के क्रम में covid 19 महामारी के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा के निर्देशन में अलीगढ शहर के मोहल्ला जयगंज सब्जी मंडी में मनोज कुमार की किराना की दुकान पर छापामारी की गई व मौके पर पाए गए अलग अलग ब्रांड के 4 पान मसाला के नमुने वास्ते जांच संग्रहीत किये गये तथा 111 पैकैट कीमत रु 13320 के सीज किए गए। उक्त छापामार कार्रवाई में अक्षय प्रधान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सैयद इबादुल्लह,सुश्री जसप्रीत कौर, प्रमोद कुमार व जवाहरलाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे। सर्वेश कुमार अभिहित अधिकारी अलीगढ़ खासकर बार कर्ताओं को पुनःसचेत किया है कि वह कोविड़ 2019 महामारी के दृष्टिगत किन्हीं भी परिस्थितियों में पान मसाले का व्यवसाय ना करें अन्यथा की दशा में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।