अलीगढ़ आज पूर्व विधायक ने अपने सभी पार्षदों के साथ मिलकर जिला अधिकारी कार्यालय पर खाद्य आपूर्ति की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह के सामने रखा, सभा में मौजूद सभी पार्षदों ने अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं को जिला अधिकारी के सामने रखा ओर कहा कि खाद्य आपूर्ति की समस्या को गंम्भीरता से लिया जाऐ ओर सभी लोगो तक पूरा राशन वितरण पार्षदों के द्वारा किया जाए ताकि वह जरूरतमंदों को समय अनुसार राशन व खाद्य सामग्री तत्काल दे सकें और कोई भी उनके क्षेत्र का गरीब मजदूर भूखा प्यासा ना रह सके। पूर्व विधायक ने कहा है कि पार्षदों द्वारा अपने अपने वार्ड की जनता की खाद्य आपूर्ति की समस्या लगातार बढ़ती जा रही थी जिस पर पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह जी से समय लेकर उनके कार्यालय पर मीटिंग संपन्न हुई उसमें सभी पार्षदों में एक राय होकर यही कहा कि गरीब मजदूरों और गरीब परिवारों को राशन वितरण कर रहे थे परंतु अब राशन वितरण उनके माध्यम से नहीं हो रहा है और प्रशासन के साथ मिलजुल कर कार्य करने को तैयार हैं इसलिए जिलाधिकारी ने भी सहमति जताते हुए उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द उन्हें भी राशन वितरण करने के लिए सरकार द्वारा दिया जाएगा जिलाधिकारी कार्यालय पर हुई इस सभा में मौजूद पार्षद हफीज़ अब्बासी, शकील रायन अकरम अल्वी, मोहम्मद शाकिर, आस मोहम्मद, इमरान खान, अफज़ाल हमीद, मोहम्मद फारुक, मौ०अनीस, हारून जग्गी, हुसन बानो, शाहबुद्दीन, सद्दाम हुसैन, फिरोज़ खान, मुराद बच्चन, शादाब खान, आदि पार्षदो के अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आज़ाद, एंव समाजसेवी नदीम वासु, इमरान घोसी, इमरान खान, फरहान सलमानी आदि मौजूद रहे।