राजस्थान, भीलवाड़ा शहर में जारी निषेधाज्ञा को देखते हुए प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं में सब्जी और फल की होम डिलीवरी सुनिश्चित करने लिए राहत भरा एक और कदम उठाने जा रहा है। इससे लम्बी कतारों में लगने की समस्या ने निजात मिलेगी वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी सुनिश्चित की जा सकेगी। जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि वर्चुअल इंफोसिस्टम के सहयोग से एक मोबाइल एप्प बनाई जा रही है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध रहेगी। इस एप्प पर सब्जियों और फलों के विभिन्न पैकेज उपलब्ध होंगे। शहरवासी आवश्यकतानुसार मोबाइल एप्प के माध्यम से अपना आर्डर कर सकेंगे। 24 से 36 घण्टे में आर्डर किये गए पैकेज के अनुसार सामग्री की डिलीवरी दिए गए पते पर कर दी जाएगी। वर्चुअल इंफोसिस्टम के नलिन शर्मा ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर उनके द्वारा आमजन की सुविधा के लिए यह एप्प बनाई जा रही है जो शीघ्र ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध रहेगी। कृषि उपज मंडी द्वारा सामग्री की होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। ये हैं पैकेज- जिला कलक्टर ने बताया कि सब्जियों के तीन पैकेज बनाये गए हैं। 100 रुपये के पैकेज में एक-एक किलोग्राम मिर्ची, टमाटर, आलू व प्याज होंगे। 100 रुपये के ही दूसरे पैकेज में आधा किलो लहसुन, आधा किलो नींबू व पाव अदरक मिलेगा। 200 रुपये के तीसरे पैकेज में एक- एक किलोग्राम लौकी, भिंडी, तुरई, बैंगन, ग्वारफली, खीरा, टमाटर होंगे। फलों के 200 रुपये के पैकेज में केला, अनार संतरा प्रत्येक एक किलो व पपीता, खरबूझ एक-एक नग वहीं 300 रुपये के पैकेज में आम, सेव, अनार, संतरा प्रत्येक एक किलो व 1 नग तरबूझ मिलेगा।