उत्तर प्रदेश (कानपुर) सीसामऊ एशिया की सबसे बड़ी मार्केट इस बाजार में रहने वाली क्षेत्रीय महिलाएं गरीबों के लिए 22 तारीख से पूरे लोक डाउन में निरंतर अपने घरों से निकलकर अपने घर का सारा काम निपटा कर गरीबों के लिए भोजन बनाने का कार्य करती है यह सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ जब मोदी जी की अपील पर जनता कर्फ्यू का आवाहन किया गया उस दिन से लगभग 20 महिलाएं रोज अपने घरों का काम निपटा कर गरीबों के लिए लंच पैकेट बनाने हेतु सीसामऊ बाजार स्थित अनुराग मार्केट में एकत्र हो जाती वहां बने लंच पैकेट क्षेत्रीय लोगों द्वारा शहर के कई इलाकों में वितरित किए जाते हैं बड़ी मात्रा में लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए यह लोग निरंतर किसी कार्य को कर रहे हैं। राष्ट्रीय पत्रकार महासभा कानपुर जिलाअध्यक्ष मुख्य सहयोगी विवेक तिवारी,अनुभव शुक्ला ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर,आशीष गुप्ता, अंकुर पांडे ,सुमित श्रीवास्तव ,संजय निगम
,अंजलि सेठ ,ज्योति अग्रवाल प्रगति अग्रवाल, श्वेता गुप्ता अर्चना कुमार ,आरती निगम , आकांक्षा श्रीवास्तव ,रिचा खत्री कल्पना श्रीवास्तव ,पुष्पा खत्री आदि।