उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों से आग्रह किया था कि वह अपने अपने घरों में रहे और दूर दूर रहे। पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो अपने हित की बात को समझना ही नहीं चाहते और पुलिस डॉक्टरों के साथ अभद्रता मारपीट कर रहे हैं। ऐसी एक घटना आज अलीगढ़ में हुई जब एक मस्जिद में सामूहिक नमाज की सूचना पर पहुंची पुलिस जब लोगों को समझाने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट करते हुए पथराव कर दिया। इसके बाद भारी मात्रा में सीओ पंकज श्रीवास्तव मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे और अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को समझाया कि लॉक डाउन का वह पालन करें और प्रशासन लगातार उन लोगों के खाने-पीने का ध्यान रख रहा है। लेकिन अगर वह इस तरह से नियमों का पालन नहीं करेंगे और पुलिस के साथ ऐसा करेंगे तो उनके साथ सख्ती की जाएगी। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है |