सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में मण्डलायुक्त जी.एस. प्रियदर्शी ने ऊपरकोर्ट पर हुए बवाल को लेकर सभी से साम्प्रदायिक सद्भावना बनाने की अपील करते हुए कहा है कि शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करे और अफवाहों पर किसी भी प्रकार का ध्यान न दें। असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, टि्वटर इंस्टाग्राम) पर अफवाह फैलाने, भडकाऊ पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त सख्त से कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिये सोशल मीडिया पर कमिश्नर वार रूम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।