उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ वरिष्ठ प्रख्यात कवि प्रेम किशोर पटाखा जी की 76 वीं पुस्तक “मेरा जीवन थ्री इन वन” का लोकार्पण एवं कस्तूरी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन कल कमिश्नर सभागार में रखा गया है । जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं को कस्तूरी गौरव सम्मान से अलीगढ़ मंडल आयुक्त जी • एस • प्रियदर्शी के कर कमलों द्वारा दिया जाएगा । यह सारी जानकारी प्रेम किशोर पटाखा जी के सुपुत्र अलीगढ़ के वरिष्ठ चित्रकार शिवाशीष शर्मा ने प्रताप टुडे न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए यह जानकारी मुहैया कराई ।