अलीगढ़ लोगों में आज की भागम भाग की जिंदगी उनकी उम्र को कम कर रही है,नियमित दिनचर्या से ईश्वर प्रदत्त मनुष्य ,अपने जीवन के सौ वर्ष पूर्ण कर समाज सेवा कर सकता है। ये कहना है ,विश्व विख्यात मसाला कंपनी एमडीएच के 94 वर्ष के मालिक महाशय धर्मपाल जी का। दिल्ली के इंद्रा गाँधी इंडोर स्टेडियम में हुई मुलाकात के दौरान स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पंकज धीरज से हुई मुलाकात में महाशय धर्मपाल जी ने बताया कि जिंदगी के बीते दिनों के अनुभव ,आगे बड़ने की प्रेरणा देते हैं।मनुष्य को ईश्वर का ध्यान रखते हुए अपने बुजुर्गों के आदर्शों का अनुपालन करते हुए ,समाज व देश हित के प्रति हमेशा कार्य करते रहना चाहिए, चाहें वह किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो।