एटा महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में आज सोमवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित रंगारंग लोकगीत एवं लोक नृत्य कार्यक्रम में मिनी लुक्का अपने कलाकारों के साथ ग्रामीण परिवेश पर आधारित लोकगीतों पर नटखटी अन्दाज में थिरकते हुए
जलबे बिखेरेगा ! इसी के साथ ही शहर के कुछ युवा सिन्गर भी अपने गले की मधुर कोमल वांणी मे देशी व विदेशी फिल्मों के गीत गुनगुनाऐगें ! लोकगीत कार्यक्रम के संयोजक राकेश कश्यप ने लोकगीत प्रेमियो से सोमवार को आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है !