अलीगढ़ ज्ञान दीप निजी आई टी आई प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ रोड हाथरस में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । संस्थान के 2017-19 के इलेक्ट्रीशियन व फिटर व्यवसाय के प्रशिक्षार्थियो को उनके पासआउट होने पर प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आशीष शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हाथरस व विशिष्ट अतिथि श्री प्रेम चंद बघेल ग्राम प्रधान रूहेरी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया A मुख्य अतिथि चेयरमेन श्री आशीष शर्मा ने प्रशिक्षार्थियो के पासआउट होने पर उनको बधाई दी और प्रशिक्षार्थियो को आई0 टी 0 आई0 की उपयोगिता एवं सरकार का कौशल विकास मिशन आदि के साथ ही प्रशिक्षार्थियो को सरकारी व प्राइवेट नौकरी की उपलब्धता एवं सफलता पर विशेष चर्चा की । विशिष्ट अतिथि श्री प्रेम चंद बघेल ग्राम प्रधान रूहेरी ने ज्ञानदीप आई0 टी 0 आई0 के दीक्षांत समारोह के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए आई0 टी 0 आई0 के छात्रों एवं स्टॉफ को शुभकामनाऐं दी। ज्ञान दीप आई0 टी 0 आई0 के निदेशक श्री गौतम गोयल ने प्रशिक्षार्थियो को सफलता के लिए निरन्तर प्रयास को ही मूल मंत्र बताया और कहा कि ऐसे आयोजन प्रशिक्षार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करते है । कार्यक्रम में डा० ललित उपाध्याय द्वारा सम्पादित दो पुस्तके मातृ भूमि के वीर पुरोधा व चमकते कलमकार के आवरण पृष्ठ का लोकार्पण चेयरमेन आशीष शर्मा, डा० गौतम गोयल व अतिथियों ने किया । इस अवसर पर ज्ञानदीप आई0 टी 0 आई0 प्रधानाचार्य श्री बिरेंद्र कुमार ने छात्रों को पास होने पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं सभी आगुन्तक अतिथियों , आई0 टी 0 आई0 स्टाफगण एवं प्रशिक्षार्थियो को आभार प्रकट करते हुए संस्थान की स्थापना एवं प्रगति पर विस्तार से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी डॅा० ललित उपाध्याय द्वारा किया गया । ज्ञान दीप आई0 टी 0 आई0 के दीक्षांत समारोह के अवसर पर अतिथि हरिमोहन शर्मा व ललित शर्मा सहित श्री सत्यवान उपाध्याय, रवेन्द्र प्रताप, मनीष कुमार मीणा, श्री कृष्णा, ब्रजेश कुमार, ओमपाल गोतम,रामेश्वर दयाल शर्मा, सुरेश सिंह ,अनिल शर्मा आदि स्टाफगण उपस्थित रहे।