अलीगढ़ में सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज के पवित्र जन्म स्थल ननकाना साहिव गुरूद्वारे पाकिस्तान में जो कायराना हरकत करते हुए जो गुरूद्वारे पर बहुसंख्यक मुस्लिमो द्वारा पथराव ,फायरिंग की गई है जिससे पुरे सिख समाज में आक्रोश है और इसकी घोर निंदा करता है इसी घटना के विरोध में श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी देहली गेट ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रथम द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपा है और सैकड़ों की संख्या में इमरान खान का पुतला भी फूंका. इस मौके पर हरमीत सिंह,मनोज भिलवारा,दीप सिंह,संजू सिंह,संजय भिलवारा, मयंक,विनोद किराड़,नितिन सिंह,ललित साँवरिया ,मंजीत सिंह आदि संगत मौजूद रही