अलीगढ़ श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा मैरिस रोड स्थित हबीब गार्डन में नए साल का कार्यक्रम किया गया।इसमें श्री अग्रसेन जयंती के उपसंयोजक शरद बंसल को परिवार धन संग्रह करने के लिए सम्मानित किया गया।आपको बता दें कि श्री बंसल को पिछले सात सालों से श्री अग्रवाल युवा संगठन में विभिन पदों पर रहते हुए कार्य करने का गौरव प्राप्त है जबकि ये सम्मान पाकर स्वागत से अभिभूत शरद बंसल ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जयंती को सफल बनाने में सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा है।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ऋषभ गर्ग,निखिल मिल्कबार, आशीष,प्रखर,गौरव आदि सदस्य उपस्थित थे।